Thursday 27 June 2019

Summar camp 2019

दमयंती जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से बच्चों के शारीरिक,मानसिक,व्यक्तित्व एवं समाजिक विकास के लिये दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,श्यामपुर, ऋषिकेश  मे 25-5-2019 से 5-6-2019 तक किया गया । जिसमे खेल-कूद प्रशिक्षण, नृत्य प्रशिक्षण,योग प्रशिक्षण,अंग्रेजी बोलने का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षको के द्वारा दिया किया । जिसमे खेल-कूद प्रशिक्षक रुपेन्द्र सिंह नेगी,ज्योति कलूडा, नृत्य प्रशिक्षक कैलाश नेगी KD,अंग्रेजी प्रशिक्षक ज्योति नेगी, योग प्रशिक्षक प्रवीन चन्द्र थे । नेशनल पैरा बैटमिंटन प्लयेर नीरजा गोयल जी ने बच्चों के समक्ष अपने विचार और अपने अनुभव प्रकट करते हुए उन्हे मोटिवेट किया। नुपुर गोयल जी ने भी बच्चों को सफलता के गुर बताए ।





अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस,2019





दमयंती जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन शहीद अमित स्मारक प्रांगण, जंगलात रोड अमित ग्राम, गुमानीवाला में किया गया। इस कार्यक्रम में योग साधकों को  प्राणायाम, सूर्य नमस्कार ताड़ासन कपालभाति, मकरासन, अनुलोम-विलोम,अष्टांग आसन शवासन आदि आसन योगाचार्या  प्रवीन चन्द्र,हेमा,काजल भंडारी आदि के द्वारा करवाये गये । इस कार्यक्रम में नेशनल पैरा बैडमिंटन प्लयेर नीरजा गोयल जी,  पार्षद विपिन पन्त, पार्षद वीरेंद्र रमोला, ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक जोशी, सदस्य गण पंकज जोशी,शुभम बहुगुणा,धर्मेंद्र बड़ोनी,प्रकाश जुयाल,रंजना नेगी,राखी नौटियाल,सरस्वती पयाल,प्रियंका नौटियाल आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का सहयोग आद्य योगशाला एवं S.P.D योगा स्टूडियों ने किया।