Monday 1 April 2019

दमयंती जन सेवा ट्रस्ट की विशेष अपील

        दमयंती जन सेवा ट्रस्ट की विशेष अपील

बहुत से गरीब बच्चे इसलिए नहीं पढ़ पाते क्योंकि उनके पास किताबें नहीं होती। किताबें खरीदने के लिए पैसे नहीं होते। और ऐसे गरीब बच्चे पढ़कर विकास कर सकें।
इस उद्देश्य के साथ नेकी की दीवार के तहत पुरानी किताबों, खिलौने और पुराने जूते , पुराने कपडे को दान करने की पहल दमयंती जन सेवा ट्रस्ट के सदस्यो द्वारा की है!
आप इन पुरानी चीजों को दमयंती जन सेवा ट्रस्ट के प्रधान कार्यलय अमित ग्राम गली नो 05 के सामने , नौटियाल कॉम्प्लेक्स दुकान नो-10 पोस्ट ऑफिस-गुमानीवाला ऋषिकेश में जमा कर सकते है जो किताब, खिलौने और जूते आपके काम के नहीं उन्हें यहां दान करिए ! जो गरीब बच्चे पुस्तक और जूते नही खरीद पाते है, वो आपके दी हुई पुस्तक के द्वारा ज्ञान अर्जित कर सकते है, तथा जूते पहन कर विद्यालय जा सकते है
और आप इस कार्य को करके किसी गरीब का मन खुशियों से भर सकते है
हमारा उद्देश्य यह है की हम पुरानी किताबों, खिलौने और पुराने जूते , पुराने कपडे उन गरीब बच्चोँ तक पहुंचाये जो पढना चाहते है क्यूँकि धन के अभाव के कारण वह विद्या ग्रहण नही कर पाते है !
शिक्षित राष्ट्र ही उन्नत रास्ट्र की पहचान है !
आप सब इस संदेश मे अपना नाम जोड़ कर आगे शेयर करे, अगर आपके ऐसा करने से किसी गरीब को शिक्षा प्राप्त होती है तो आप शिक्षित राष्ट्र के निर्माण मे अपना सहयोग दे रहे है !
सधन्यवाद
प्रेषक दीपक जोशी
संस्थापक/अध्यक्ष दमयंती जन सेवा ट्रस्ट एवं समस्त सदस्य गण

संपर्क करें- 9808007863 , 7536873191

आप सब इस संदेश मे अपना नाम जोड़ कर आगे शेयर करे