Friday 17 April 2020

हमारी संस्था द्वारा संकट की इस घड़ी मे अमित ग्राम, गुमानीवाला में आवारा पशुओं के लिए चारे - पानी की व्यवस्था की गई जो आगे भी सुचारु रुप से चालू रहेगा।

 आज हमारी संस्था द्वारा संकट की इस घड़ी मे अमित ग्राम, गुमानीवाला में आवारा पशुओं के लिए चारे - पानी की व्यवस्था की गई जो आगे भी सुचारु रुप से चालू रहेगा। सहयोग देने के लिए धर्मेंद्र बड़ोनी, पंकज जोशी, सचिन शाक्य जी का धन्यवाद, विशेष सहयोग देने के लिए भी आप सबका धन्यवाद दीपक जोशी संस्थापक/अध्यक्ष दमयंती जन सेवा ट्रस्ट ( रजि) अमित ग्राम,ऋषिकेश








Saturday 2 November 2019

Inter school Volleyball competition 2019 organised by damyanti jan sewa trust


दमयंती जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से एवं उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आज दिनांक 2 नवंबर 2019 को हैप्पी होम पब्लिक स्कूल खदरी श्यामपुर मे शुभारंभ हुआ, जिसमे 22 विद्यालय की 42 टीमों ने प्रतिभाग किया, बालिका वर्ग की 18 टीम एवं बालक वर्ग की 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग मे सेमीफाइनल मे ओसियन पब्लिक स्कूल, डी एस बी पब्लिक स्कूल, मदर मेरिकल, माँ आनन्दामयि पब्लिक स्कूल,बालक वर्ग मे एन डी एस, भगीरथी पब्लिक स्कूल हरिद्वार ने सेमीफाइनल मे पहुंचे, बचे हुए मुकाबले कल खेले जाएंगे , इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक जोशी, 


विरेन्द्र खण्डूडी, अक्षय सिंह, ज्योति कलूरा, दिनेश पैन्यली, रोशन पन्त, रजनीत भंडारी जी,कुलवीर सिंह,अनिकेत प्रजापति, निर्णायक मण्डली मे निहाल फरासी,निखिल नेगी,शिवम बिष्ट,अनुराग पस्बोला,शुभम बुटोला,सतेन्द्र चौहान,शेर सिंह थापा,पूनम चौहान, आदि लोग मौजूद थे






हैप्पी होम पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ http://www.aajkaaditya.in/2019/11/blog-post_40.html

Thursday 27 June 2019

Summar camp 2019

दमयंती जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से बच्चों के शारीरिक,मानसिक,व्यक्तित्व एवं समाजिक विकास के लिये दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,श्यामपुर, ऋषिकेश  मे 25-5-2019 से 5-6-2019 तक किया गया । जिसमे खेल-कूद प्रशिक्षण, नृत्य प्रशिक्षण,योग प्रशिक्षण,अंग्रेजी बोलने का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षको के द्वारा दिया किया । जिसमे खेल-कूद प्रशिक्षक रुपेन्द्र सिंह नेगी,ज्योति कलूडा, नृत्य प्रशिक्षक कैलाश नेगी KD,अंग्रेजी प्रशिक्षक ज्योति नेगी, योग प्रशिक्षक प्रवीन चन्द्र थे । नेशनल पैरा बैटमिंटन प्लयेर नीरजा गोयल जी ने बच्चों के समक्ष अपने विचार और अपने अनुभव प्रकट करते हुए उन्हे मोटिवेट किया। नुपुर गोयल जी ने भी बच्चों को सफलता के गुर बताए ।





अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस,2019





दमयंती जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन शहीद अमित स्मारक प्रांगण, जंगलात रोड अमित ग्राम, गुमानीवाला में किया गया। इस कार्यक्रम में योग साधकों को  प्राणायाम, सूर्य नमस्कार ताड़ासन कपालभाति, मकरासन, अनुलोम-विलोम,अष्टांग आसन शवासन आदि आसन योगाचार्या  प्रवीन चन्द्र,हेमा,काजल भंडारी आदि के द्वारा करवाये गये । इस कार्यक्रम में नेशनल पैरा बैडमिंटन प्लयेर नीरजा गोयल जी,  पार्षद विपिन पन्त, पार्षद वीरेंद्र रमोला, ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक जोशी, सदस्य गण पंकज जोशी,शुभम बहुगुणा,धर्मेंद्र बड़ोनी,प्रकाश जुयाल,रंजना नेगी,राखी नौटियाल,सरस्वती पयाल,प्रियंका नौटियाल आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का सहयोग आद्य योगशाला एवं S.P.D योगा स्टूडियों ने किया।















Monday 1 April 2019

दमयंती जन सेवा ट्रस्ट की विशेष अपील

        दमयंती जन सेवा ट्रस्ट की विशेष अपील

बहुत से गरीब बच्चे इसलिए नहीं पढ़ पाते क्योंकि उनके पास किताबें नहीं होती। किताबें खरीदने के लिए पैसे नहीं होते। और ऐसे गरीब बच्चे पढ़कर विकास कर सकें।
इस उद्देश्य के साथ नेकी की दीवार के तहत पुरानी किताबों, खिलौने और पुराने जूते , पुराने कपडे को दान करने की पहल दमयंती जन सेवा ट्रस्ट के सदस्यो द्वारा की है!
आप इन पुरानी चीजों को दमयंती जन सेवा ट्रस्ट के प्रधान कार्यलय अमित ग्राम गली नो 05 के सामने , नौटियाल कॉम्प्लेक्स दुकान नो-10 पोस्ट ऑफिस-गुमानीवाला ऋषिकेश में जमा कर सकते है जो किताब, खिलौने और जूते आपके काम के नहीं उन्हें यहां दान करिए ! जो गरीब बच्चे पुस्तक और जूते नही खरीद पाते है, वो आपके दी हुई पुस्तक के द्वारा ज्ञान अर्जित कर सकते है, तथा जूते पहन कर विद्यालय जा सकते है
और आप इस कार्य को करके किसी गरीब का मन खुशियों से भर सकते है
हमारा उद्देश्य यह है की हम पुरानी किताबों, खिलौने और पुराने जूते , पुराने कपडे उन गरीब बच्चोँ तक पहुंचाये जो पढना चाहते है क्यूँकि धन के अभाव के कारण वह विद्या ग्रहण नही कर पाते है !
शिक्षित राष्ट्र ही उन्नत रास्ट्र की पहचान है !
आप सब इस संदेश मे अपना नाम जोड़ कर आगे शेयर करे, अगर आपके ऐसा करने से किसी गरीब को शिक्षा प्राप्त होती है तो आप शिक्षित राष्ट्र के निर्माण मे अपना सहयोग दे रहे है !
सधन्यवाद
प्रेषक दीपक जोशी
संस्थापक/अध्यक्ष दमयंती जन सेवा ट्रस्ट एवं समस्त सदस्य गण

संपर्क करें- 9808007863 , 7536873191

आप सब इस संदेश मे अपना नाम जोड़ कर आगे शेयर करे

Wednesday 6 March 2019

हमारा उद्देश्य

दमयंती जन सेवा ट्रस्ट (विश्वास) एक ऐसी संस्था है जो गरीब बच्चोँ को एवं लोगो को शिक्षा ,खेल कूद प्रशिक्षण ,कंप्यूटर प्रशिक्षण देती है। महिला सशक्तिकरण,कला और संस्कृति का प्रचार-प्रसार , हिन्दी व संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार,स्वरोजगार,योग ,स्वच्छता,स्वास्थ्य ,एवं गौ सेवा आदि क्षेत्रो पर नि:शुल्क कार्य करती है ।
इसके संस्थापक /अध्यक्ष दीपक जोशी है। पंकज जोशी, शुभम बहुगुणा,प्रकाश जुयाल,रुपेन्द्र सिंह नेगी,धर्मेंद्र बड़ोनी आदि सदस्य गण है।

नारी शक्ति टीम में रंजना नेगी,राखी नौटियाल,सरस्वती पयाल,प्रियंका नौटियाल आदि सदस्य गण है ।